08 पेटी (36 बोतल, 48 अद्दे व 192 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्री श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 29.11.2021 को थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत छतकोट बैण्ड के पास से अभियुक्त (1) तरूण रावत (2) विपिन को वाहन संख्या UK12 A 6407 (सेन्ट्रो कार) में 36 बोतल, 48 अद्दे व 192 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (सॉलमेट ब्लैक डीलक्स विस्की) का परिवहन करते हुये गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। जनपद पुलिस द्वारा माह सितम्बर से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 33 व्यक्तियों के विरूद्ध 30 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं।
पंजीकृत अभियोगः-
- मु0अ0सं0- 96/2021, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम।
अभियुक्तों का नाम पताः-
- तरूण रावत पुत्र स्व0 उपेन्द्र सिंह रावत निवासी च्वीचा, थाना पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
- विपिन पुत्र मुक्की सिंह निवासी च्वीचा, थाना पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बरामद मालः-
- 36 बोतल, 48 अद्दे व 192 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (सॉलमेट ब्लैक डीलक्स विस्की)
- UK12 A 6407 (सेन्ट्रो कार)
पुलिस टीमः-
- उपनिरीक्षक श्री दीपक तिवारी
- आरक्षी 239 ना0पु0 दीपक मेवाड
- आरक्षी 87 ना0पु0 संजय