You dont have javascript enabled! Please enable it! चौकी रीमा पुलिस टीम द्वारा 10 लीटर कच्ची शराब के साथ किये 02 आरोपी गिरफ्तार। - Newsdipo
April 19, 2025

चौकी रीमा पुलिस टीम द्वारा 10 लीटर कच्ची शराब के साथ किये 02 आरोपी गिरफ्तार।

0
FB_IMG_1638002181547

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा* युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करनें वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम दिनाँक- 26.11.2021 को *उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह, चौकी प्रभारी रीमा के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर सनेती में दो संदिग्ध व्यक्ति पंकज लाल व गोबिन्द सिंह को 05-05 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।

इस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों मौके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर चौकी रीमा में उक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-100 /21, 101/21 धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *