August 28, 2025

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार।

0
FB_IMG_1639136303167

आज दिनाँक- 07.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार व पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त क्रमशः 01- अंकित पुत्र जीवन चन्द्र निवासी रिखाई पो0 सिमलकोट पिथौरागढ़ उम्र 22 वर्ष 02-पंकज पुत्र दर्शन लाल निवासी अकरम वर्कशॉप कुमौड़ पिथौरागढ़ उम्र 22 वर्ष को अकरम की वर्कशॉप के पास से गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उ0नि0 प्रदीप कुमार
2- उ0नि0 संजय पूनिया
3- कानि0 ध्रुव सिंह
4-कानि0 जय शंकर प्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *