August 28, 2025

अवैध पिस्टल व तमंचों के साथ 03 अभियुक्त एसओजी की गिरफ्त में।

0
FB_IMG_1639234349240

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा एस०ओ०जी० ऊधमसिंहनगर को अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये। गये थे। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदया के निर्देशन में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में कालोनी रुद्रपुर पहाडगंज के पास खेडा तिराहे को जाने वाले रोड पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर दौराने चैकिंग • निम्नांकित अभियुक्तगण क्रमशः। -तौफिक कुरेशी पुत्र महबूब कुरैशी निवासी सुभाष जनपद ऊधमसिंहनगर को एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 जिन्दा कारतूस 2-शादाब कुरैशी पुत्र नबाब कुरैशी निवासी रेशमबाडी रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस 315 बोर 3-इसरार हुसैन पुत्र पुत्तन खा निवासी रेशमबाङी रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को एक अदद तमन्चा 12 बोर मय (01 जिन्दा कारतूस के मय मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त

1-तौफिक पुत्र महबूब कुरैशी निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर
2- शादाब कुरैशी पुत्र नबाब कुरैशी निवासी रेशमबाङी रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर 3-इसरार हुसैन पुत्र पुत्तन खा निवासी रेशमबाड़ी रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर

सम्बन्धित FIR- NO 707/2021 धारा 3/25 ACT

बरामदा माल

1- एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 जिन्दा कारतूस
2-एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस 315 बोर
3-एक अदद तमन्चा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस आपराधिक इतिहास- अभियुक्त-तौफिक कुरेशी

1- RIR. NO – 11/ 2019 धारा 395/398 भादवि थाना रुद्रपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *