ज्वैलर्स की दुकान मे हुई चोरी के 04 चोरों को पीलीभीत(UP)से किया गया गिरफ्तार।

माह नवम्बर 2021 में जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत अज्ञातचोरों द्वारा ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर सोनेवचांदी के जेवरात चोरी किये गये थे। जिस संबंध में थाना बनबसा में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु डॉगस्क्वायड/ फॉरेंसिकटीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घटना के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा क्षेत्र के लगभग 100-150 सीसीटीवी कैमरो तथा 250 संदिग्धों से पूछताछ करते हुए सर्विलांस के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 04.12. 2021 को पीलीभीत, उत्तरप्रदेश से 04 अभियुक्तों को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे लोग घुमंतू जाति के मारवाड़ी बत्तख है। वे साइकिलपंप, क्राकरी सामान आदि दिल्ली से सस्ते दामों में खरीदकर फेरी लगाकर बेचते हैं। इसी दौरान वे घरों व दुकानों की रैकी करते हैं और रात्रि के समय में उन घरों, दुकानों में चोरी करते हैं।
अभियुक्त-
01- कल्लू पुत्र फूल सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
02-ओमप्रकाश उर्फ लौकी पुत्र फूल सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी उपरोक्त
03- जीवन पुत्र कल्लू, उम्र 23 वर्ष, निवासी उपरोक्त
04- महिपाल पुत्र कैलाश, उम्र 28 वर्ष, निवासी उपरोक्त।
बरामदगी-
सफेद धातु के बच्चों के कड़े- 39, बच्चों की चैन – 06,
बच्चों की केदनी 02, बिछिए 123, सिक्के 4, ताबीज 07, पैथल 10, पायल 60, सफेद धातु की लक्ष्मी गणेश की संयुक्त मूर्ति 01, नगद रुपए 35000/-
पुलिस टीम
श्री हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, श्री लक्ष्मण सिंह जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा, श्री मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, श्री सुधाकर जोशी थानाध्यक्ष पाटी, श्री चेतन रावत थानाध्यक्ष तामली, उ0नि0श्री विपिन जोशी, उ0नि0श्री हेमंत कैठैत, उ0नि0श्री अरविंद कुमार, कानि0 मतलूब खान एसओजी, कानि0 राकेश रौंकली एसओजी, कानि0 उमेश गिरी, कानि0 रितेश बोरा, कानि0 जीवन पांडे, कानि0 भुवन पांडे, कानि0 गिरीश भट्ट, कानि0 विनोद कुमार सिंह