50 पेटी अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

आज दिनांक 11-12-2021 को श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री संजय बृजवाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव के नेतृत्व में पुलिस टीम भोटिया पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा एक व्यक्ति कमल कफलटिया पुत्र स्वर्गीय अंबा दत्त उम्र 27 वर्ष निवासी ओखल कांडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को वाहन संख्या:- UA-04E-6658 से 50 पेटी अवैध देसी शराब गुलाम मार्का के साथ टैक्सी स्टैंड के सामने भोटिया पड़ाव से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या- 640/21धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।