प्रदेश में बढ़ेंगे लेक्चररों के 137 पद, प्रस्ताव भेजा
लेक्चरर के खाली पदों पर विषयवार भर्ती की जाएगी
देहरादून। प्रदेश में 571 पदों पर लेक्चरर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसके बाद अब 137 पद और बढ़ाए जाने की तैयारी है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली की ओर से शासन को भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रदेश में 571 पदों पर लेक्चरर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 544 सामान्य एवं 27 महिला शाखा के पद हैं। लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि इन पदों पर परीक्षा कराए जाने के बाद चयन की प्रक्रिया चल रही है।
निदेशालय की ओर से शासन को भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि वर्तमान में सीधी भर्ती के सामान्य शाखा के 974 पद खाली हैं। जबकि महिला शाखा के 71 पद खाली चल रहे हैं। अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि लेक्चरर के खाली चल रहे पदों पर विषयवार भर्ती की जाएगी।
यूटीयू की बैक परीक्षा जल्द कराने की मांग
देहरादून। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मलिक ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन से पास आउट छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए स्पेशल बैक परीक्षा फिर आयोजित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अंकों में सुधार के लिए यह परीक्षा आयोजित होनी थी। यूटीयू ने रेगुलर छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की हैं, लेकिन पास आउट छात्रों से स्पेशल परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क लेने के बाद भी उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित रखा गया है। ब्यूरो