एलआईसी में 20% विदेशी निवेश मंजूर

* 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए भी आरक्षित होगा
* 04 लाख रुपये के शेयरों की बोली लगा सकेंगे बीमाधारक.
* 28 करोड़ पॉलिसी, 13.5 लाख से ज्यादा एजेंट, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 66%
नई दिल्ली।केंद्र सरकार ने शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में • 20 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
सूत्रों का कहना है कि इस संशोधन से एलआईसी में 20 फीसदी तक एफडीआई आने का मार्ग खुल जाएगा। प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक इसके बाद ऑटोमेटिक रूट से यह निवेश कर सकेंगे। अब तक एलआईसी में एफडीआई की अनुमति नहीं है लेकिन निजी बीमा कंपनियों में 74 प्रतिशत तक एफडीआई आ सकता है। इस संशोधन के बाद एलआईसी में भी 20 फीसदी तक एफडीआई हो सकेगा। सूत्रों ने कहा, पूंजी जुटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एफडीआई को स्वचालित मार्ग के तहत रखा गया है।
देश की सबसे बड़ी यह जीवन बीमा कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्धता की ओर बढ़ रही है और इसके लिए सेबी के समक्ष आवेदन किया जा चुका है। एलआईसी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कहा था कि एलआईसी के आईपीओ को लेकर बाजार में काफी रुचि और चर्चा है। उन्होंने संकेत दिया था कि आईपीओ चालू वित्त वर्ष में ही आएगा।