Site icon newsdipo

वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी का दूसरा और तीसरा दिन – तीसरी किस्त

कोयला मंत्रालय ने 12 अक्टूबर, 2021 को कोयले की खानों के वाणिज्यिक उत्खनन के लिये कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम (सीएमएसपी) के तहत नीलामी की 13वीं किस्त तथा खान और खनिज (विकास एंव नियमन) अधिनियम (एमएमडीआर) के तहत नीलामी की तीसरी किस्त शुरू की थी। ई-नीलामी के दूसरे और तीसरे दिन, कुल पांच खानों को नीलामी के लिये रखा गया था, जिनमें से तीन सीएमएसपी खानें और दो एमएमडीआर खाने थीं। कोयला खानों का विवरण नीचे दिया जा रहा हैः

पांचों कोयला खानों की पूरी तरह पड़ताल कर ली गई है,
इन कोयला खानों में कुल भूगर्भीय भंडारण 528.051 मिलियन टन है,
इन कोयला खानों का समग्र पीआरसी 16.07 एमटीपीए है।

दूसरे और तीसरे दिन के समग्र परिणाम इस प्रकार रहेः

Exit mobile version