Site icon newsdipo

ओमिक्रॉन के बाद दुनिया में अब तक 5 लाख मौतें: डब्ल्यूएचओ

कनाडा में भारतीयों को चौकस रहने की सलाह, दो वर्ष में संक्रमितों का आंकड़ा 40 करोड़ के पार

जिनेवा/ओटावा/वाशिंगटन। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इसके आने के बाद से अब तक 5 लाख मौतें हो चुकी हैं। हालांकि पिछले सप्ताह दुनिया में 17 फीसदी संक्रमित व 7 फीसदी में मौतें कम दर्ज हुई हैं। इस बीच, कनाडा के ओटावा शहर में टीकाकरण के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शन के चलते भारत ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है। जबकि दुनिया में पिछले दो वर्ष में अब तक संक्रमितों की संख्या 40 करोड़ पार हो चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन का पता लगने के बाद से अब तक के हालात को बेहद गंभीर बताया। संगठन के इंसीडेंट मैनेजर अब्दी महमूद ने कहा, नवंबर के अंत में ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया गया था। इसके बाद से दुनिया में इसके 13 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं और 5 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। इधर, पिछले दो वर्षों में कोरोना वायरस ने 40,18,10,859 लोगों को संक्रमित किया है जबकि 57 लाख 85 हजार 033 लोगों की यह जान ले चुका है। इस बीच, कनाडा में ट्रक चालकों द्वारा किया जा रहा टीकाकरण का विरोध काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने यहां रहने वाले और यहां आने की योजना बनाने वाले भारतीयों को अत्यधिक सतर्क और चौकस रहने की जरूरत बताई है। उसने सलाह दी कि भारतीय नागरिक प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। एजेंसी

Exit mobile version