September 29, 2025

उत्तराखंड- मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना, एडवाइजरी जारी

0
images-26.jpeg

देहरादून- उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले 4 दिन यानी 3 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है । मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार 27 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के 08 जनपदों नैनीताल ,टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर देहरादून ,चंपावत ,पिथौरागढ़ ,हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

28 जून को राज्य के देहरादून टिहरी पौड़ी हरिद्वार नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है जिसको लेकर कई दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

29 और 30 जून को नैनीताल चंपावत बागेश्वर पिथौरागढ़
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। इसके अलावा से जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 30 जून तक राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है जिसको लेकर विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *