श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति में वित्त अधिकारी की नियुक्ति
देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में वित्तीय पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने वित्त अधिकारी की नियुक्ति की है। शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
सोमवार को वित्तीय अधिकारी एवं कारागार मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ वित्त अधिकारी भारत चंद्र को बीकेटीसी में वित्त अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन, भत्ता या किसी अन्य भुगतान की सुविधा नहीं होगी।
बीकेटीसी में अभी तक कोई वित्त नियंत्रक या वित्त अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी। कुछ महीने पहले, बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय ने वित्तीय पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए शासन को पत्र लिखकर वित्त नियंत्रक की नियुक्ति का अनुरोध किया था। उसके परिणामस्वरूप, शासन ने अस्थायी रूप से एक वित्त नियंत्रक की नियुक्ति कर दी थी। हालांकि, भविष्य में किसी तकनीकी समस्या का उद्भव न हो, इसलिए वित्त अधिकारी के पद की सृजन की सलाह दी गई थी। इस सलाह पर बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया गया और पद के सृजन हेतु शासन को भेजा गया था। शासन ने हाल ही में बीकेटीसी में वित्त अधिकारी के पद की सृजन की है।