You dont have javascript enabled! Please enable it! रुद्रप्रयाग: घर के आंगन में खेल रही बच्ची को खूंखार गुलदार ने बनाया अपना निवाला…. - Newsdipo
August 3, 2025

रुद्रप्रयाग: घर के आंगन में खेल रही बच्ची को खूंखार गुलदार ने बनाया अपना निवाला….

0
Collage_2023-09-29_00_48_252_a9wkcuin6l-1024x547.jpeg

Rudraprayag guldar attack:
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवरों खासतौर पर आदमखोर गुलदार, तेंदुए और बाघ द्वारा ग्रामीणों और उनके परिजनों पर हमला करने की खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक हृदयविदारक दुखद खबर आज राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां अगस्त्यमुनि विकासखंड के गहड़खाल गांव में एक आदमखोर गुलदार ने आंगन में खेल रही ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया। इस दुखद घटना से जहां मृतक मासूम बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *