You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 12, 2025

सेब उत्पादक काश्तकारों को आज चौथे दिन भी 4.62 लाख रुपये का भुगतान

0
IMG-20240226-WA0021-780x470

देहरादून। कृषि उत्पादन मण्डी समिति, निरंजनपुर में फर्म मै० राजकुमार एण्ड कम्पनी, मै० जगदम्बा फूट कम्पनी एवं मै० संजय कुमार एण्ड कम्पनी द्वारा सेब उत्पादक काश्तकारों के बकाया भुगतान का सिलसिला आज चौथे दिन भी जारी रहा। आज हिमाचल प्रदेश एवं उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) के 07 काश्तकारों में ओम चन्द शर्मा को 1,10,000/-,  नारायण राणा को  36.284/-,  जनक सिंह सजवाण को  90,000/-,  कमल चन्द को 23000/-, धूम सिंह को  20,000/-, खेम चन्द नेगी को 1,50,000/- एवं महिपाल राणा को  33,000/- कुल रु० 4,62,284/- का भुगतान किया गया।

मण्डी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से काश्तकारों के बकाया भुगतान की कार्यवाही चल रही है।  अब तक कुल रू0 21,05,284/- का भुगतान काश्तकारों को किया जा चुका है। उन्होने कहा कि काश्तकार धैर्य व संयम से अपने साक्ष्यों (चालान /बिल/बाउचर) को प्रस्तुत कर बकाया धनराशि सम्बन्धित व्यापारियों से प्राप्त कर कर सकते हैं। इसके उपरान्त भी भुगतान में किसी प्रकार की समस्या होती है तो मण्डी समिति कार्यालय को अवगत करायें।

दुसरी ओर सम्बन्धित व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी कुछ दिनों में काश्तकारों के बकाया का भुगतान कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *