रवि बडोला हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के घर पर चलेगा बुल्डोजर
देहरादून। देहरादून के बहुचर्चित रवि बडोला हत्याकांड के आरोपियों पर सरकार ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज को प्रशासन ने नोटिस भेजकर सरकारी संपत्ति पर बनाए गए मकान और डेयरी को हटाने का आदेश दिया है।
देहरादून उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) की ओर से जारी नोटिस में आरोपी देवेंद्र भारद्वाज को तीन दिन के भीतर खुद ही अवैध अधिक्रमण हटाने को कहा गया है। यदि आरोपी ने दिन तीन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करेगा।