You dont have javascript enabled! Please enable it! नेगी के आग्रह एवं सचिव के निर्देश पर निदेशक ने परखी पशु चिकित्सालय की व्यवस्थाएं        - Newsdipo
December 23, 2024

नेगी के आग्रह एवं सचिव के निर्देश पर निदेशक ने परखी पशु चिकित्सालय की व्यवस्थाएं       

0
IMG-20241118-WA0050.jpg

विकासनगर-जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के आग्रह पर सचिव, पशुपालन विभाग श्री बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने निदेशक, पशुपालन, डॉ. नीरज सिंगल को पशु चिकित्सालय, विकास नगर की व्यवस्थाएं परखने के निर्देश दिए,जिसके क्रम में निदेशक श्री सिंगल व मोर्चा अध्यक्ष नेगी तथा टीम ने पशु चिकित्सालय में बिना रेडियोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन के लाखों रुपए मूल्य की वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड/ एक्सरे मशीन मामले में व्यवस्थाएं परखी तथा अस्पताल में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं के बारे में भी जायजा लिया |

निदेशक श्री नीरज सिंघल ने तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया एवं अन्य मामलों में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का भरोसा दिलाया| वैसे तो सचिव, पशुपालन को भी पशु चिकित्सालय की अव्यवस्थाएं जांचने हेतु आना प्रस्तावित था, लेकिन व्यस्तता के चलते नहीं आ सके |             

नेगी ने कहा कि क्षेत्र के एकमात्र प्रमुख पशु चिकित्सालय पर निर्भर पशुपालक एवं पेट लवर्स अपने पालतू पशुओं का समुचित इलाज नहीं कर पा रहे थे तथा उनको इधर-उधर भटकना पड़ता था | उक्त के अतिरिक्त चिकित्सालय में कई अन्य सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ था |                       

नेगी ने कहा कि अस्पताल परिसर में शल्य चिकित्सा केंद्र में अल्ट्रासाउंड/ एक्स-रे मशीन व खून जांच किए जाने संबंधी सभी उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन इन सब जांचों (टेस्ट) को करने वाला कोई नहीं है|   

चिकित्सालय को पालतू पशुओं की हर सुख- सुविधाओं से  लैस किए जाने की नितांत आवश्यकता है |मोर्चा को भरोसा है कि बहुत जल्द व्यवस्थाएं सुधरेंगी |                    

मौके पर डॉ. सतीश जोशी, विकास नगर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता व मोर्चा महासचिव आकाश पंवार , दिलबाग सिंह, प्रवीण शर्मा पिन्नी, भीम सिंह बिष्ट व अमित जैन मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *