You dont have javascript enabled! Please enable it! करोड़ों की लागत से बने बस अड्डे को शो पीस नहीं बनने देगा मोर्चा -नेगी      - Newsdipo
December 23, 2024

करोड़ों की लागत से बने बस अड्डे को शो पीस नहीं बनने देगा मोर्चा -नेगी     

0
IMG-20241208-WA0038.jpg

विकासनगर-हरबर्टपुर में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गये बस अड्डे को शो पीस होने से बचाने के लिए मोर्चा टीम के साथ बस अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बस अड्डे का एकाकीपन/ सूनापन देख इसे जनता का दुर्भाग्य करार दिया |               

नेगी ने मौके पर सचिव परिवहन श्री बृजेश संत से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराया |श्री संत ने कार्यवाही का आश्वासन दिया |                        

नेगी ने कहा कि बस अड्डे से बसों का संचालन न होने की वजह से इसके बनाने का मकसद लगभग ख़त्म सा हो गया है यानी बस अड्डा यात्रियों के इंतजार में दम तोड़ रहा है| नाम मात्र के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 5- 7 बसें अड्डे की परिक्रमा करने भर को आती हैं, जबकि सवारियां चौराहे से ही उठती हैं |              

नेगी ने कहा कि बस अड्डे पर सभी बसों का संचालन न होने से हरबर्टपुर चौराहे व आसपास लगने वाले जाम से भी जनता को निजात मिलेगी |आलम यह है कि आए दिन सुबह- शाम हरबर्टपुर में काफी देर तक जाम में लोग फंसे रहते हैं |                   

मोर्चा बस अड्डे से ही बसों का संचालन कराकर दम लेगा |                    

मोर्चा टीम में- महासचिव आकाश पंवार , दिलबाग सिंह, विजय राम शर्मा, सलीम मुजीबुर्रहमान , एम.ए. सिद्दीकी, हाजी असद ,प्रवीण शर्मा पिन्नी,संजय गुप्ता, अनुज अग्रवाल, नानक सिंह,अशोक ओमेगा, प्रमोद शर्मा, भीम सिंह बिष्ट, बॉबी गुप्ता ,अशोक कुमार, सलीम मिर्जा आदि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *