September 27, 2025

पोड़ी में बस हादसा, 4 की मौत, 22 लोग थे बस में सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

0
IMG_20250112_210457.jpg

UTTARAKHAND EXCLUSIVE : जनपद पौड़ी, श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत दहल चौरी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखंड ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।*

आज दिनाँक 12 जनवरी 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, पौड़ी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दहलचोरी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

उक्त सूचना पर श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF के निर्देशानुसार पोस्ट श्रीनगर व सतपुली से SDRF टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में 22 लोग सवार बताये जा रहे है। वाहन GMO की बस संख्या UK 12PB-0177, जो पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वाहन से 10 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

SDRF की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *