You dont have javascript enabled! Please enable it! ऑपरेशन_स्माईल के तहत अपनी माता से मिला गुमशुदा 07 वर्षिय मासूम शिवा - Newsdipo
April 19, 2025

ऑपरेशन_स्माईल के तहत अपनी माता से मिला गुमशुदा 07 वर्षिय मासूम शिवा

0
248006054_4363644243721758_771294453898645074_n

उत्तराखंड पुलिस द्वारा गुमशुदाओं की तलाश में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माईल के तहत टिहरी गढ़वाल टीम राजकीय बालगृह केदारपुरम् देहरादून पहुंची तो वहां एक बच्चा मिला जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष है। उसने बताया कि मेरा नाम विशाल उर्फ शिवा है एवं परिजनों का नाम व अपने गांव का नाम बहेटा जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 बताया तथा उसकी माता लोहे की फैक्टरी में काम करती है। इस पर तत्काल कान्सटेबल मनोज शर्मा द्वारा थाना लोनी बॉर्डर में सम्पर्क किया गया तो पता चला कि ये बच्चा विशाल उर्फ शिवा दिनांकः 13.10.2021 को बहेटा हाजीपुर से गुमशुदा हुआ है और दिनांक 15.10.2021 को थाना लोनी बॉडर में इसके अपहरण का मुकदमा पंजीकृत है। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बच्चे को उसकी माता को सकुशल लौटाया। जिस पर अपने खोये हुए बच्चे को पाकर महिला मित्र पुलिस का धन्यवाद कर रोने लगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *