ऑपरेशन_स्माईल के तहत अपनी माता से मिला गुमशुदा 07 वर्षिय मासूम शिवा

उत्तराखंड पुलिस द्वारा गुमशुदाओं की तलाश में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माईल के तहत टिहरी गढ़वाल टीम राजकीय बालगृह केदारपुरम् देहरादून पहुंची तो वहां एक बच्चा मिला जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष है। उसने बताया कि मेरा नाम विशाल उर्फ शिवा है एवं परिजनों का नाम व अपने गांव का नाम बहेटा जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 बताया तथा उसकी माता लोहे की फैक्टरी में काम करती है। इस पर तत्काल कान्सटेबल मनोज शर्मा द्वारा थाना लोनी बॉर्डर में सम्पर्क किया गया तो पता चला कि ये बच्चा विशाल उर्फ शिवा दिनांकः 13.10.2021 को बहेटा हाजीपुर से गुमशुदा हुआ है और दिनांक 15.10.2021 को थाना लोनी बॉडर में इसके अपहरण का मुकदमा पंजीकृत है। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बच्चे को उसकी माता को सकुशल लौटाया। जिस पर अपने खोये हुए बच्चे को पाकर महिला मित्र पुलिस का धन्यवाद कर रोने लगी।