#ऑपरेशन_स्माईल पुलिस टीम पौड़ी द्वारा बालिका गृह, केदारपुरम देहरादून में रह रही 17 वर्षिय बालिका जिसका काल्पनिक नाम शबनम है जिससे उसके परिजनों एवं घर का पता पूछा गया। बालिका ने अपना पता केला भट्टा गाजियाबाद बताया। टीम द्वारा बताये पते पर काफी खोजबीन की गई परन्तु परिजनों का कोई पता नहीं लग पाया। काफी सूझबूझ के बाद फिर से बालिका को विश्वास में लेकर बातचीत की गई जिसमें बालिका ने बताया गया कि हम पहले केला भट्टा में किराये पर रहते थे, मेरे अब्बू के गॉव का नाम बड़ा गॉव है, जो मेरठ हाईवे पर है। इस पर SI कृपाल सिंह द्वारा बड़ा गांव में मोबाइल से सम्पर्क करने पर बालिका के भाई का नम्बर प्राप्त हुआ जिससे बातचीत से पता चला कि मेरी छोटी बहन दिनाँक 2 सितम्बर 2021 से लापता है। जिसकी काफी तलाश के बाद भी हमें कोई जानकारी तक नहीं मिल पाई थी। बालिका को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया गया जिस पर परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस का ह्दय से आभार व्यक्त किया।