उत्तराखंड की राजधानी को मिलेगी जाम लगने से राहत,इन सभी रूटों पर बनेगी एलिवेटेड रोड,जानिए कौन से इलाके है

जोगीवाला से रिस्पना तक के प्रोजेक्ट 1100 करोड़ का रहेगा ऋषिकेश , देहरादून और हरिद्वार के राजर्माग चौड़ीकरण के बाद ये प्रोजेक्ट सबसे बड़ा हैं।
Uttarakand/Dehradun: देहरादून शहर में जाम की बहुत परेशानी है जिसके चलते लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाइवे ऑफ इंडिया ने इस तकलीफ को दूर करने के लिए साथ में योजना तौयार की है। इसी योजना के चलते देहरादून शहर में दो बड़ी एलिवेटेड रोड बनाइ जाएंगी। पहली सड़क जोगीवाला से लेकर रिस्पना पुल बनेगी और दुसरी धर्मावाला से लेकर झाझरा तक बनाई जाएगी। देहरादून शहर की अन्य प्रमुख सड़को को भी फोर-लेन बनाए जाने का विचार किया जा रहा है साथ ही प्रस्ताव की भी तौयारी हो रही है।
जोगीवाला से रिस्पना तक के प्रोजेक्ट 1100 करोड़ का रहेगा ऋषिकेश , देहरादून और हरिद्वार के राजर्माग चौड़ीकरण के बाद ये प्रोजेक्ट सबसे बड़ा हैं। जोगीवाला और रिस्पना के बीच एलिवेटेड रोड़ बनाने का कारण यह है कि हरिद्वार से आए वाहनो को जाम होने के कारण काफी समय रूकना पड़ता है। इसी के समाधान के लिए यह एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि इसका प्रस्ताव तैयार हो रहा है और करीब 1100 का खर्चा आएगा। इन सब के चलते रिस्पना चौराहे को भी जाम से मुक्त्ती दी जाएगी साथ ही विधानसभा सत्र के समय इस कारण से वाहनों का आना-जाना नहीं रोकना पड़ेगा।
एनएचएआई द्वारा तैयार किया गया दूसरा प्रोजेक्ट भी चलेगा जिसमें धर्मावाला से लेकर झाझरा तक एलिवेटेड रोड़ बनाई जाएगी। झाझरा के बाद की रोड को चौड़ी करते हुए आईएमए होते हुए बल्लूपुर लाया जाएगा। बल्लूपुर से लेकर आईएसबीटी तक की भी सड़क को फोर लेन किया जाएगा। इसी के साथ आईएसबीटी से दिल्ली गणेशपुर मे एक्सप्रेस-वे तक यह फोर लेन प्रोजेक्ट चलेगा।