September 26, 2025

आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल को जीत पर दी बधाई

0
WhatsApp Image 2025-02-06 at 18.55.55

आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल को प्रचंड जीत पर दी बधाई।
उम्मीद स्वायत सहकारिता संघ की अध्यक्ष श्रीमती हेमा परिहार एवं समस्त आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आज देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रचंड जीत पर बधाई एवं हृदय की गहराइयों से शुभकामनाएं दी।
साथ में स्वच्छता सखियों को नगर निगम देहरादून द्वारा अगस्त 2024 में डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य दिया गया था, नई कंपनी के आते ही बिना सूचित किये ही नगर निगम देहरादून ने डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य कंपनी के हवाले करने पर चिंता जताई और महिलाओं के हित में एवं उनके समय अनुसार कार्य हो इसके लिए माननीय महापौर से अपील की।
सामाजिक कार्यकर्ता हेमा परिहार ने महापौर सौरभ थपलियाल को बताया जिस प्रकार आप चुनाव के दौरान अपने जनता से अपने लिए वोट की अपील ना करते हुए महिलाओं के हित में एवं उत्तराखंड के हित में बात की थी उससे उनकी टीम की आशाएं एवं का हौसला बढ़ रहा है और महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। ।
मौके पर मौजूद,
लता सेमवाल, लक्ष्मी राठौर, सुनीता तमांग ,मीरा शर्मा, अनीता लोधी, तनुजा बिष्ट, ममता मोरिया, आशा बिष्ट, मोनिका राणा , गुड्डी भंडारी, रेनू राना, मीनू नेगी, ममता बिल्जवाण एवं काफी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *