September 26, 2025

ज़िलाधिकारी vs मंत्री! 😠 ग्राउंड जीरो पर जूझते आईएस के साथ ‘बदजुबानी’ का तमाचा! 🚨

0
IMG-20250918-WA0058.jpg

विकासनगर | 😡 जन संघर्ष मोर्चा बोला – “भ्रष्ट, नकारा और बदजुबान मंत्री को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाए सरकार!” ✊

दिनरात आपदा से जूझते जिलाधिकारी, हर वक्त मोर्चे पर डटे, और एक मंत्री की जुबान से निकली अभद्र भाषा! 🎯 इस मामले ने उत्तराखंड की राजनीति में तूफान 🌪️ ला दिया है।

जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री गणेश जोशी पर जमकर बरसें! 💥 उन्होंने कहा, “जिलाधिकारी सविन बंसल ने जो तमाचा 🖐️ मारा है, वो सराहनीय है!”

😤 क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। आरोप है कि मंत्री ने फोन पर डीएम से गलत तरीके से बात की। 📞

🦸‍♂️ मोर्चा का सवाल – “जब डीएम ग्राउंड जीरो पर डटे हैं, तो बदजुबानी क्यों?”

नेगी ने कहा, “अगर डीएम आपदा के समय घर पर आराम कर रहे होते, तो सवाल जायज था। लेकिन जब वो खुद मौके पर मुस्तैद हैं, तो यह भाषा किसने सिखाई?” 🗣️💢

🕵️‍♂️ भ्रष्टाचार के ‘आयाम’ स्थापित करने का गंभीर आरोप!

नेगी ने मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “ऐसे महाभ्रष्ट मंत्री ने भ्रष्टाचार के सारे आयाम स्थापित कर दिए हैं। 15-20 साल में सैकड़ों करोड़ की अघोषित संपत्ति 💰 बना ली। जो व्यक्ति दाने-दाने को मोहताज था, आज अरबपति कैसे बन गया?”

⚖️ मांग – “तुरंत जांच हो, मंत्री को कैबिनेट से निकालो!”

जन संघर्ष मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि ऐसे “भ्रष्ट, नकारा और बदजुबान” मंत्री को तुरंत कैबिनेट से बाहर निकाला जाए और उनकी काली कमाई 🤑 की जांच की जाए।

नोट: यह खबर एक प्रेस वार्ता पर आधारित है। मंत्री गणेश जोशी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।

🔥 नारा बुलंद – “बद जुबान व नकारा मंत्री, को कैबिनेट से करो बाहर!”

भ्रष्टाचार के आयाम स्थापित कर चुके ये मंत्री! #उत्तराखंड राजनीतिमें भूचाल 🌋


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *