You dont have javascript enabled! Please enable it! PAK Vs AUS: पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, शाहीन के ओवर में वेड ने लगातार 3 छक्के जड़े - Newsdipo
December 23, 2024

PAK vs AUS: पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, शाहीन के ओवर में वेड ने लगातार 3 छक्के जड़े

0
crepdv6k_marcus-stoinis-matthew-wade_625x300_11_November_21

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन था। आखिरी चार ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 रन की जरूरत थी, लेकिन तीन ओवर में ही यह मैच पलट गया। ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में 13 रन, 18वें ओवर में 15 रन और शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर मे 22 रन बटोरे और पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरी बार फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू वेड ने शाहीन के 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया। इससे पहले टीम 2010 में फाइनल में पहुंची थी। तब इंग्लैंड ने उन्हें फाइनल में हराया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 14 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। इस साल दुनिया को नया टी-20 चैंपियन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *