नैनीताल के बिंदुखत्ता क्षेत्र में 55 हैंडपम्प स्थापित किए जाने हेतु ₹1 करोड़ रुपए की स्वीकृति ।
सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.एन पाण्डे द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र लाल कुआं के अंतर्गत बिंदुखत्ता क्षेत्र में 55 हैंडपम्प स्थापित किए जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में ₹1 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री एल.फैनई द्वारा उधमसिंह नगर के विकासखण्ड बाजपुर में राजकीय इण्टर कॉलेज, गजरौला के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त के रूप में ₹94.50 लाख एवं राज्यांश की प्रथम किश्त के रूप में ₹8.66 लाख की स्वीकृति हेतु शासनादेश जारी किया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण हेतु जनपद उधमसिंहनगर से संबंधित 4 मदरसों हेतु ₹29.88 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति से सम्बन्धित शासनादेश भी जारी किया गया है।