You dont have javascript enabled! Please enable it! बड़ी खबर:पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । - Newsdipo
December 23, 2024

बड़ी खबर:पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

0
FB_IMG_1636738815754

आईएसबीटी व हरभजवाला मे अवैध रुप से संचालित सीमेन्ट की दो फैक्ट्रियो का पुलिस ने किया खुलासा, 02 अभियुक्त गणो को किया गिरफ्तार, मौके से अल्ट्राटेक ACC माईसेम सीमेन्ट के भरे हुए कुल 1043 ( एक हजार तैंतालिस कट्टे व अन्य सामग्री व दस्तावेज किये बरामद

अभियुक्त नदीम ने बताया कि वह अपने साथी नसीर के साथ मिलकर काफी समय से दोनो जगहों शकुन्तला एनक्लेव व हरभजवाला मे नकली सीमेन्ट की फैक्ट्री का संचालन कर रहा है,  हमारे द्वारा शकुन्तला एन्कलेव मे अंसारी ट्रेर्डस के नाम से सीमेन्ट , रेत , ईंट , बजरी , ड्स्ट आदि के लिए एक दुकान भी खोल रखी है,  जिसकी आड मे हम दोनो तैयार किया नकली सीमेन्ट ग्राहकों को आर्डर पर उनके बताये पते पर सप्लाई करते है,  जिसके लिए हम दोनो अल्फा ट्रेर्डस शाहीन बाग,  अबुलफजल एनक्लेव जामियानगर नई दिल्ली से डैमेज सीमेन्ट आर्डर करते है तथा सीमेन्ट प्राप्त करने के लिए उनके बताये पते काशीपुर के गोदाम से डैमेज सीमेन्ट को मंगवाकर अपने फैक्ट्री मे लाकर उसमे असली सीमेन्ट की मिलावट कर नये खाली अल्ट्राटेक , ACC के कट्टो मे भरकर विक्रय करते है , हमे डैमेज सीमेन्ट का कट्टा लगभग 250 रुपये का मिलता है,  जिसे हम ग्राहक को मार्केट रेट से 20-30 रुपये कम कर 420 रुपये मे बेचते है । हमने पुलिस से बचने के लिए अपना पता THDC कालोनी अपोजिट स्वास्तिक प्लाजा बंजारावाला देहरादून बता रखा है, जिसकी आड मे हम डैमेज सीमेन्ट  से हरभजवाला मे नकली सीमेन्ट तैयार करने के लिए रखते है । सीमेन्ट को काशीपुर से नकली फैक्ट्री तक लाने का काम ड्राईवर मौहम्मद राशिद ट्रक से करता है , जिसकी सहायता से हम नकली सीमेन्ट को ट्रक मे भरकर विभिन्न ग्राहको तक भी पहुंचाते है । हमने दिनांक 11-11-2021 को त्रिदेव एट्रप्राईजेज बल्लभगढ हरियाणा से डैमेज माईसेम सीमेन्ट के 600 कट्टे व अल्फा ट्रेर्डस शाहीन बाग जामियानगर नई दिल्ली से डैमेज अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 360 कट्टे अलग-अलग ट्रको मे काशीपुर गोदाम से मंगवाये थे जिसमे 600 कट्टे शकुन्तला एनक्लेव मे व 360 कट्टे हरभजवाला फैक्ट्री मे उतारे थे,  हमे वर्तमान मे 350 कट्टो का ऑर्डर मिला है जिसके लिए हम नकली सीमेन्ट तैयार कर रहे थे । 
नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-

1- नदीम पुत्र अली निवासी गाँव मौहल्ला तेलीयान रानी का लण्ढौरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार ।  हाल पता- शकुन्तला एन्कलेव थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष ।
2-मौहम्मद राशिद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी अली खाँ थाना काशीपुर उधमसिह नगर  उम्र-38 वर्ष ।

अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त गण-से बरामदगी का विवरणः

फैक्ट्री हरभजवाला से बरामद -
1- डैमेज अल्ट्राटेक सीमेन्ट – 360 कट्टे 
2- असली अल्ट्राटेक सीमेन्ट- 50 कट्टे 
3- नकली अल्ट्राटेक सीमेन्ट / ACC सीमेन्ट – 08 कट्टे 
4- 01 ट्रक (12 टायरा) सं0-UK18C-3796 
5- बडा फावडा -01 , बडी छन्नी- 01, बडी कुपी-01  
6- अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खाली नये कट्टे – 150 
7- माल सम्बन्धित दस्तावेज -06 वर्क 

फैक्ट्री शकुन्तला एन्कलेव से बरामद 
1- डैमेज माईसेम सीमेन्ट – 600 कट्टे 
2- नकली अल्ट्राटेक सीमेन्ट- 25 कट्टे 
3- बडा फावड-01 , बडी छन्नी- 01, बडी कुपी-01  
4- अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खाली नये कट्टे – 50
5-  ACC सीमेन्ट के नये खाली कट्टे – 150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *