September 27, 2025

AUS vs NZ: टी 20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानिए फाइनल में किसका पलड़ा भारी

0
new-zealand-vs-australia-Final

टी-20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड का पलडा भारी माना जा रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता। पाकिस्तान के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया को कमतर आंका गया था, लेकिन मैथ्यू वेड ने सिर्फ तीन गेंदों में ही मैच पलट दिया। फाइनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी। टी-20 वर्ल्डकप में इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ है और उसमें न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया इस हार का बदला लेकर हिसाब बराबर करना चाहेगी।

टी-20 के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से नौ मैच अपने नाम किए हैं। वहीं चार बार न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात यह है कि 2021 में उसका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से तीन मैचों में जीत हासिल की है। वहीं एशियन पिचों में इन दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ है और इसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *