September 28, 2025

आज देर सायं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में वर्चुवली आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बोधिसत्व विचार श्रृंखला को सम्बोधित किया।

0
FB_IMG_1636912550286

उन्होंने कहा कि हमारे युवा राज्य के विकास हेतु पिछले दो दशकों में सतत प्रयत्न कर रहे हैं, जिनका असर धरातल पर दिखाई भी दे रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारे लोगों ने देश व दुनिया में अनेक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा एवं योग्यता से अपनी पहचान बनायी है। उत्तराखण्ड के 25 वर्ष के स्वरूप पर विचार श्रृंखला में विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार एवं सुझाव रखे।मुख्यमंत्री श्री धामी ने विश्वास व्यक्त किया कि बोधिसत्व विचार श्रृंखला के मंथन से निकलने वाला अमृत राज्य के लिये हितकारी होगा। उन्होंने कहा कि विचार श्रृंखला में प्राप्त सुझावों के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *