पिथौरागढ़ सड़क मार्ग पर हुए हादसे में पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, फायर सर्विस व आई0टी0बी0पी0 द्वारा रैस्क्यू कर तीसरा शव भी किया बरामद.
दिनाँक- 15.11.2021 को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को आ रही स्विफ्ट कार संख्या- UK05D 5444 गुरना माता मंदिर के समीप लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी । कार में 03 व्यक्ति सवार थे, जिसमें 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण तीसरे व्यक्ति का पता नहीं चल पा रहा था । घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी महोदय श्री आशीष चौहान व पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री लोकेश्वर सिंह, पुलिस बल व एस0डी0आर0एफ0 टीम के साथ तुरन्त मौके पर पहुँचे तथा रैस्क्यू कार्य चलाया गया। पुलिस, एस0 डी0 आर0 एफ0, आई0टी0बी0पी0 व फायर सर्विस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बीसाबजेड़ निवासी नीरज सिंह सौन पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह सौन उम्र- 38 वर्ष व धीरज सिंह सौन पुत्र श्री प्रकाश सिंह सौन उम्र-28 वर्ष के शव को रैस्क्यू कर पंचायतनामा आदि की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया तथा तीसरे व्यक्ति की तलाश हेतु रात्रि 01:30 बजे तक सर्च/रैस्क्यू अभियान चलाया गया ।
आज दिनाँक- 16.11.2021 को लापता व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह मेहता पुत्र श्री चन्द्र सिंह मेहता, निवासी घिघरानी, पो0 ग्यारहदेवी पिथौरागढ़ उम्र- 34 वर्ष के शव को गहरी खाई से रैस्क्यू कर लिया गया है, जिसे पोर्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया।