यातायात डाईवर्जन प्लान 17.11.2021 (Uttarkashi)
कल 17.11.2021 को श्री मनीष सिसोदिया, मा0 उपमुख्यमंत्री दिल्ली सरकार के उत्त्तरकाशी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उत्तरकाशी शहर का यातायात डाइवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा।
➡️ मातली की ओर से आने वाला यातायात बड़ेती से मनेरा बाईपास होते हुए जोशियाड़ा पार्किंग पर पार्क होगा।
➡️ साल्ड/ज्ञानसू की तरफ से आने वाला यातायात दरबार बैंड के नीचे टैक्सी स्टैंड पर पार्क होगा।
➡️ गंगोत्री की तरफ से आने वाला ट्रैफिक तेखला बाईपास होते हुये जोशियाड़ा पार्किंग पर पार्क होगा।
यह ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान सर्विस बसों व आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा।