August 27, 2025

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
260428312_1231111777397024_4615026967919172982_n

दिनांक 13.10.2021* को वादी श्री प्रकाश डबराल ने राजस्व क्षेत्र लंगूरवल्ला 3 पौड़ी गढ़वाल पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी पुत्री के ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया जिस कारण दिनांक 11.10.2021 को उसकी पुत्री ने आत्महत्या* की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर
राजस्व क्षेत्र लंगूरवल्ला 3 पौड़ी गढ़वाल पर मु0अ0सं0 03/2021 धारा 498 (ए) 304 (बी) भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम* बनाम रोहित धूलिया आदि पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित होने के फलस्वरुप श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त अभियोग को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोश के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री नरेनद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा आज दिनांक 23.11.2021 को अभियुक्त रोहित धूलिया पुत्र मनोज कुमार धूलिया को तहसील कोटद्वार से गिरफ्तार* कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *