You dont have javascript enabled! Please enable it! काशीपुर पुलिस टीम द्वारा 07.30 ग्राम स्मैक ,अर्न्तराष्ट्रीय कीमती 50,000/ के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। - Newsdipo
July 23, 2025

काशीपुर पुलिस टीम द्वारा 07.30 ग्राम स्मैक ,अर्न्तराष्ट्रीय कीमती 50,000/ के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

0
FB_IMG_1637740079859

जिला स्तर पर बढ़ते नशें की रोकथाम एंव इससे जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस टीम के द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एंव पतारसी करते उ0नि0 श्री गणेश भट्ट के द्वारा मय टीम के अभियुक्त मंसूर अली पुत्र श्री महबूब अली निवासी मौ० थाना साबिक थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को मय 07.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया गया।
गिरफतार शुदा अभियुक्त गण
मंसूर अली पुत्र श्री महबूब अली निवासी मौ० थाना साबिक थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर

बरामदा माल का विवरण
07.30 ग्राम स्मैक ,अर्न्तराष्ट्रीय कीमती 50,000/ ( पचास हजार रूपये लगभग )

पुलिस टीम का नाम
1- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी
2- व0उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा
3- उ0नि0 श्री गणेश भटट
4- का० सुनील तोमर
5-का० दिनेश कुमार
6- का० दीवान सिंह
7-का० कुशल सिंह
8- का० सुरेन्द्र सिंह
09- म०का० रिचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: <b>Alert:</b> Content is protected !!