August 27, 2025

थाना बनबसा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया फरार 01 वारण्टी अभियुक्त

0
FB_IMG_1637994537912

किसी वाद में निरूद्ध ऐसे अभियुक्त जिनका मा0 न्यायालय में तारीख नियत होती है, लेकिन नियत तारीखों में वे मा0 न्यायालय में उपस्थित नही होते है । मा0 न्यायालय द्वारा ऐसे अभियुक्तो को मा0 न्यायालय में पेश कराने हेतु वारण्ट जारी किये जाते है।

श्री देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में मा0 न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी किये गये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में हाजिर कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में वर्ष 2021 में थाना बनबसा में पंजीकृत वाद संख्या 883/21, अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त को दिनांक 26/11/2021 को सुरागसरी/ पतारसी करते हुए उसके मसकन बुलवा गोट चंदनी बनबसा क्षेत्र से धड़पकड़ कर गिरफ्तार किया गया।1- दीपचंद पुत्र स्व श्री दीवान चंद निवासी भुलबा गोट चंदनी बनबसा को फौजदारी वाद सं 883 /2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना बनबसा।

गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष वैधानिक कार्यवाही के लिये पेश किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *