You dont have javascript enabled! Please enable it! अवैध चरस के साथ एक और अभियुक्त उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में। - Newsdipo
December 23, 2024

अवैध चरस के साथ एक और अभियुक्त उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में।

0
CollageMaker_20211128_230955515

बरामद माल- 1.9 किग्रा0 (कीमत करीब 190000 रु0)

श्री मणिकांत मिश्रा,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का अवैध नशे के सौदागरों के प्रति सख्त रुख लगातार जारी है, एस0पी0 के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की लगातार निगरानी करते हुये उनकी धऱ-पकड की कार्यवाही की जा रही है।
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कफ्तान के नक्शे कदम पर चलते हुये एक बार फिर “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान के तहत श्री अनुज,क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण एवं श्री अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक बडकोट के देखरेख में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु बडकोट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम तैयार की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की निगरानी करते हुये गहन सुरागरसी व पतारसी के आधार पर चैकिंग के दौरान कल देर सांय को स्थान भाटिया बैण्ड बडकोट के समीप एक व्यक्ति नीमराम के कब्जे से 01 किलो 900 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामद माल के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के विरुद्ध थाना बडकोट में NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त- नीमराम पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कसलाना तहसील बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 60 वर्ष,मूल पता गांव बिजोरी थाना जलोरा रापती आंचल जिला डांग(घोडाई) नेपाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *