चौकी रीमा पुलिस टीम द्वारा 15लीटर कच्ची शराब के साथ किये 02 आरोपी गिरफ्तार।

दिनाँक- 30.11.2021 को उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह, चौकी प्रभारी रीमा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत दो संदिग्ध व्यक्ति धन बहादुर पुत्र सेतु बहादुर निवासी जाजरकोट थाना दशहरा, जिला जाजरकोट नेपाल हाल निवासी रीमा, थाना॒- कपकोट। 2- रतन बहादुर थापा पुत्र तिलक बहादुर थापा निवासी वार्ड न॰2 पोस्ट -आफिस झामा, जिला -जाजरकोट नेपाल हाल निवासी रीमा थाना – कपकोट* से दौराने उक्त चैकिंग अभियान के क्रम में क्रमशः 4ली॰ एवं 11ली॰ कुल 15 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर चौकी रीमा में उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0-103 /21, 104/21 धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।