कार का शीशा तोड़ चोरी के जुर्म में 3 अभियुक गिरफ्तार ।

दिनांक 28/11/2021 को वादिनी द्वारा थाना काठगोदाम आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अपनी रॉयल बैंकट हाल के पार्किंग में पार्क की गई कार का अज्ञात चोरों द्वारा पीछे से शीशा तोड़कर कार में रखे पर्स को चोरी कर लिया पर्स में एक जोड़ी कान के कुंडल(टाप्स) सोने के, एक जोड़ी कान की रिंग चांदी के,गाड़ी की 2 चाबियां, पावर बैंक , 2000 रुपये नकद और कुछ कागजात थे थाना काठगोदाम में पर FIR No- 274/21 धारा 380आईपीसी पंजीकृत किया गया प्रभारी थाना काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर त्वरित क्षेत्र के CCTV फुटेज के आधार पर अभियुक्त गणों की तलाश कर दिनांक 30/11/2021 को 03 व्यक्तियों को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद चोरी का सामान
- दो कान के टॉप्स पीली धातु के
- दो चैन पट्टी सफेद धातु की
3.एक कान का कुंडल सफेद धातु का - दो कार की चाबियां , पावर बैंक , 2000 रुपये तथा पर्स में रखे कागजात।