You dont have javascript enabled! Please enable it! सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के रामलीला मैदान में ₹100 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। - Newsdipo
December 23, 2024

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के रामलीला मैदान में ₹100 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

0
IMG_20211201_211944_387

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित “विकास के साक्षी” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न विभागों के लगे स्टॉलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुड़े सीएलएफ को ₹5 -5 लाख के चेक वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने नवीन जिलाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन समेत ₹100 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनपद के कालागढ़ क्षेत्र के लिए एक एंबुलेंस देने तथा श्रीनगर में पानी के मीटर लगाने वाले लोगों को जल जीवन मिशन के तहत 20 हजार लीटर पानी फ्री में देने एवं कोटद्वार में डायलिसिस सेंटर का नाम स्वर्गीय श्रीमती सरोजिनी देवी के नाम पर रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत ₹740 लाख की लागत से विकास खण्ड कोट में वडडा -चमना (अनुसूचित जाति ग्राम) बुरासी मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। ₹1161.32 लाख की लागत से मरचुला-सराईखेत-बैजरो-पोखरा-सतपुली-बाँघाट-घंडियाल-कांसखेत-पौड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य एवं ₹650 लाख की लागत से पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग के अंतर्गत सड़क सुरक्षा कार्य का शिलान्यास किया गया। ₹342.15 लाख लागत की राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड कोट में कार्यालय भवन के नव निर्माण कार्य एवं राज्य योजना के अंतर्गत ₹2229.47 लाख की लागत से महावीर चक्र विजेता शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रांसी स्टेडियम के विस्तारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया। ₹1736.28 लाख की लागत से एनआरडीडब्ल्यूपी व जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सबदरखाल कादेखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *