You dont have javascript enabled! Please enable it! चोरी के अलग अलग मामले में हरिद्वार पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - Newsdipo
July 22, 2025

चोरी के अलग अलग मामले में हरिद्वार पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
IMG_20211202_180815_595

➡️ दिनांक 26/05/21 को कॉलेज में चोरी मामले में भगवानपुर_पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर अभियुक्त विश्वजीत उर्फ दीपू व वंशराज निवासीगण नन्हेड़ा भगवानपुर को चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

➡️ दिनांक 28/11/21 को लक्सर_पुलिस द्वारा दुकान में चोरी मामले में अथक प्रयास कर अभियुक्त शुभम उर्फ भूरा निवासी रसूलपुर लक्सर को चोरी के सामान व कई हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *