अरुणाचल में चीन के कब्जे को लेकर मेरे खुलासे को बीजेपी विरोधी बता रहा है मीडिया : सुब्रमण्यम स्वामी
अरुणाचल में चीन के कब्जे को लेकर मेरे खुलासे को बीजेपी विरोधी मीडिया पूंजी बना रहा है. हमारे लोकसभा सांसद गाओ ने पुष्टि की है कि 1962 में पराजय के बाद, चीन ने अरुणाचल में घुसपैठ शुरू कर दी थी। मेरे अन्य स्रोत पुष्टि करते हैं कि 2015 से, पीएलए ने पक्के गांवों का निर्माण किया है।