You dont have javascript enabled! Please enable it! फायर फाइटर्स ने बड़ी दुर्घटना को रोकते हुए पाया काबू। - Newsdipo
July 21, 2025

फायर फाइटर्स ने बड़ी दुर्घटना को रोकते हुए पाया काबू।

0
IMG_20211205_221152_003

आज दोपहर समय 14:55 बजे फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त हुई कि रुड़की-हरिद्वार रोड़ पर स्थित A-2-Z Automobiles के सामने पुआल के ढेर में आग लगी है और धीरे धीरे विकराल रूप लेती जा रही है।

सूचना प्राप्त होते ही तत्काल घटनास्थल पहुंची फायर यूनिट रुड़की 🚒🚨 ने सर्वप्रथम जल रही पुआल के निकट स्थित गौशाला को आग से सुरक्षित किया व तत्पश्चात होज फैलाकर उक्त पुआल में लगी आग को बिना किसी जनहानि के बुझा दिया। गौशाला स्वामी द्वारा आग से जली पुआल की औसत कीमत लगभग ₹1,00,000/- बताई गई। मौके पर उपस्थित जन समूह द्वारा फायर ब्रिगेड टीम के क्विक रिएक्शन एवं त्वरित राहत कार्यों की सराहना की गई।

फायर टीम रुड़की का विवरण –

1 प्रभारी चालक भजन सिंह
2 LFM राजेश कुमार, 3 चालक विपिन सिंह
4 FM मदन सिंह, 5 FM हरिश्चंद्र, 6 FM सुनील कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *