August 28, 2025

चिकित्सक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लाखों रूपये व गहनों की लूट घटना का ज्वालापुर पुलिस ने 36 घंटे के भीतर किया खुलासा

0
FB_IMG_1638805867619

👉D.I.G/S.S.P हरिद्वार द्वारा SP crime, SP City, ASP/CO ज्वालापुर की उपस्थिति में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
👉 100% माल बरामद
👉 दोनों बदमाश गिरफ्तार
👉 त्वरित व सटीक खुलासे पर टीम को ₹ 2500/- नगद ईनाम की घोषणा
👉 मीडिया/जनता द्वारा सराहना

दिनांक 04.12.2021 को ज्वालापुर स्थित आयुर्वेद भवन में दिनदहाड़े डाक्टर व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लाखों रूपये व ज्वेलरी लूटने संबंधी मामले में जनपद पुलिस मुखिया डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा दिन-रात की लगातार मेहनत एवं मैन्युअल व इलैक्ट्रानिक तकनीक का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर सुराग जुटाते हुए कड़ी से कड़ी मिलाकर दोनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटे गए सभी 293000 रूपये व सभी गहनों सहित 100% बरामदगी करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम ज्वालापुर –
ASP/CO ज्वालापुर रेखा यादव
SHO ज्वालापुर चन्द्र चन्द्राकर नैथानी
SSI नितेश शर्मा, SI प्रवीण रावत, SI आनन्द मेहरा, उ0नि0 शेख सद्दाम C. प्रेम, C. रोहित, C. वीरेन्द्र, C. गणेश तोमर, C. मुकेश चौहान

CIU टीम –
Ins. नरेन्द्र सिंह बिष्ट (प्रभारी)
SI रणजीत तोमर
HC सुन्दर सिंह,C. हरवीर, C. विवेक, C. पदम,C. वसीम, C. मनोज, C. अजय सिंह, C. नरेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *