बड़ी खबर:मुख्य सचिव डॉ० एस.एस. संधु ने पदोन्नति की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश जारी किए।

मुख्य सचिव डॉ० एस.एस. संधु ने शिथिलीकरण नियमावली – 2021 के अन्तर्गत अधिकांश विभागों द्वारा पदोन्नति की कार्रवाई न किए जाने का संज्ञान लेते हुए समस्त अधिकारियों को अगले 15 दिनों के भीतर शिथिलीकरण प्रदान करते हुए पदोन्नति की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने सभी उच्चाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपने कार्मिकों को नियमानुसार अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण प्रदान करते हुए पदोन्नति की कार्रवाई शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
