August 28, 2025

डीडीहाट पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी को किया गिरफ्तार

0
FB_IMG_1639143366872

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में दिनाँक- 09/12/ 2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, श्री हिमांशु पंत के नेतृत्व में उ0नि0 श्री बसन्त टम्टा द्वारा मा0 न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी अभियुक्त आनन्द प्रसाद पुत्र राम प्रसाद, निवासी- पमस्यारी थाना व तहसील डीडीहाट जिला पिथौरागढ़, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 बसन्त टम्टा
2- कानि0 दरबान सिंह
3- कानि0 प्रदीप गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *