August 28, 2025

9.47 ग्राम स्मैक के साथ 02 नेपाली नागरिक गिरफ्तार, 01 मोटर साइकिल सीज

0
FB_IMG_1639202508659

श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे व पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत दिनांक 10/12/2021 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा धनुष पुल बनबसा से मोटरसाइकिल संख्या- म0-02प-5758 में 02 नेपाली नागरिकों के कब्जे से 09.47 ग्राम स्मैक बरामद कर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किये गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में FIR NO-90, 91/21 अन्तर्गत धारा 08/21/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्तगण-
01- विनोद चन्द्र पुत्र बच्ची सिंह, उम्र-34 वर्ष, निवासी ग्राम भीम दत्त -10, सुखा साल, जिला कंचनपुर, नेपाल के कब्जे से 04.70 ग्राम स्मैक
02- दलीप प्रहरी पुत्र किशन प्रहरी, उम्र-32 वर्ष, निवासी ग्राम भीम दत्त -10, सुखा साल, जिला कंचनपुर, नेपाल के कब्जे से 04.77 ग्राम स्मैक बरामद

बरामदगी – 09.47 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम –
01- उ0नि0 हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज बनबसा
02-कानि0 01 ना0पु0 अनिल कुमार
03-कानि0 81 ना0पु0 उमेद सामंत
04-कानि0 322 ना0पु0 पवन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *