August 29, 2025

भगवानपुर पुलिस की गिरफ्त मे आए वाहन चोर गैंग के 05 सदस्य, 08 मोटर साइकिल बरामद

0
FB_IMG_1639239166678

➡️D.I.G./S.S.P. महोदय ने टीम के उत्साहवर्धन हेतू की ढ़ाई हजार रुपए ईनाम की घोषणा
➡️ मंगलौर CO पंकज गैरोला द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान साझा की गई जानकारी

दिनांक 9.12.2021को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा थाना भगवानपुर क्षेत्र से चोरी की गई 02 मोटर साइकिलों को बरामद करने के लिए गठित टीम ने अथक प्रयासों के पश्चात सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी गिरोह से जुड़े 05 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई 08 मोटर साइकिल बरामद की गई हैं।

थाना भगवानपुर SO पी.डी.भट्ट के कुशल एवं सजग नेतृत्व में गठित अलग अलग पुलिस टीमों द्वारा फुटेज डाटा संकलित करते हुए कई महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किए। साथ ही थाने से लगे पड़ोसी राज्य के थानो का वाहन चोरी डाटा का संकलन कर जेल से रिहा अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही।

निरंतर अलग अलग दिशाओं से वाहन चोरी पर नकेल कसने के लिए उठाए जा रहे कदमों के फलस्वरूप दिनांक 10.12..2021 को दौराने चैकिंग भगवानपुर से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर भगवानपुर,बुढ्ढाहेडी पथरी, कलियर आदि जगहो से चोरी की गई 06 अन्य मोटर साइकिल बरामद की गई।

दिनांक 10.12.2021 को ही चैकिंग अभियान के अन्तर्गत अन्य टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को रायपुर क्षेत्र से चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।

👉गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- मेहराज खान नि0 ग्राम बघरा, मुजफ्फरनगर
2- इस्माइल निवासी जौरासी जबरदस्तपुर रुडकी
3- साहिल निवासी उपरोक्त
4- दीपक सोम नि0 मडकरीमपुर खतौली, मु0नगर
5- अक्षय सोम निवासी उपरोक्त

👉पुलिस टीम थाना भगवानपुर-
1- SO पी0डी0 भट्ट
2- SI आशीष शर्मा (प्रभारी चौकी कालीनदी)
3- SI राजकुमार, 4- का0 बबलू खान, 5- का0 ललित
6- का0 भूपेन्द्र, 7- का0 रविदत्त, 8- का0 विनोद
9- का0 सुधीर चौधरी, 10- का0 चालक लाल सिंह

👉बरामद मोटर साइकिलो का विवरण-
1-एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर प्लस सिल्वर कलर जिसका चैसिस न0 MBLHAR088JHG02192 व इंजन न0 HA10AGJHG16956
2- मो0सा0 बिना नं0 हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर जिसका चेचिस नंबर MBLHA10DHB73005 इंजन नं0 HA10ERGHA3526
3-मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर काली नीले रंग की जिसका चेचिस नंबर 01M20F42231 इंजन नं0- 01M18E40947
4-मो0सा0 बिना नं0 हीरो स्पलेन्डर, चेसिस नम्बर 03D20C06573 व इंजन न0 HA10ELD9J01453
5-मो0सा0 बिना नम्बर प्लैटिना ब्लैक कलर, चेसिस नं0 MD2DDDZZZPPA00102 व इंजन नं0 DUUBPA00116
6-स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर बिना नंबर जिस का चेचिज न0 MBLHAR075JHJ86011 इंजन न0 HA10AGJHJG9450
7- मो0सा0 बिना नंबर स्प्लेंडर प्लस सिल्वर रंग चेचिस नंबर MBLHAR083JHL06493 इंजन न0 HA10AGJHL14489 –
8- बरामदगी 01 मो0सा0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 800/2021 धारा 379 IPC
एक अदद मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस जिसका इंजन न0 HA10E88HB49081 चैसिस न0 MBLHA10EEAHB00042

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *