आज सचिवालय कूच करेंगे अतिथि शिक्षक।
देहरादून। सरकार की ओर से अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर कोई निर्णय नहीं लिये जाने से गुस्साए अतिथि शिक्षक आज यानी बृस्पतिवार को सचिवालय कूच करेंगे। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि दोनों कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं माने जाने के निर्णय शिक्षकों के विरुध है।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती छह दिसंबर को अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर कोई निर्णय सरकार की ओर से नहीं लिया गया। जिससे अतिथि शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जिससे अतिथि शिक्षकों में भारी आक्रोश है और शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने का फैसला लिया है। 23 दिसंबर को अतिथि शिक्षक सरकार के खिलाफ सचिवालय कूच कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। वहीं समायोजन और नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा प्रेरकों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। शिक्षा प्रेरक संगठन
योग प्रशिक्षित बेरोजगार भी आज कूच करेंगे
देहरादून। सभी स्कूलों में योग शिक्षकों की नियुक्ति और योग को अनिवार्य विषय बनाने की मांग को लेकर बीते बीते 24 दिनों से शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों आज यानी बृहस्पतिवार को सचिवालय कूच करेंगे। इस संबंध में बुधवार को योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ की ओर से जिलाधिकारी को पत्र दिया गया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह ने बताया कि योग प्रशिक्षित बेरोजगार बीते लंबे समय से शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा करने का काम कर रही है। जिससे गुस्साए बेरोजगारों ने 23 दिसंबर को सचिवालय कूच करने का फैसला लिया है। वहीं बुधवार को शिक्षा निदेशालय में बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान अमित नेगी, दीपक प्रियदर्शी पैन्यूली, नितिन पंवार, मनोज गुसाईं, अंकिता बुटोला, स्वाती रावत, सुमन बिष्ट आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
के बैनर तले शिक्षा प्रेरक गांधी पार्क के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे हैं। ब्यूरो