You dont have javascript enabled! Please enable it! ब्रिटेन में संक्रमण सर्वाधिक बुरे दौर में, एक दिन में मामले 1 लाख पार - Newsdipo
December 23, 2024

ब्रिटेन में संक्रमण सर्वाधिक बुरे दौर में, एक दिन में मामले 1 लाख पार

0

5 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों का यूके में होगा टीकाकरण

लंदन/वाशिंगटन। कोरोना केट कई देशों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। ब्रिटेन में रोजाना के नए मामले पहली बार लाख के पार हो गए हैं। इसे देखते अमेरिका में भी दवा ब्रिटिना को मिली मंजूरी 5 मे 11 साल के बच्चों में टीकाकरण के लिए फहजर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। उधर अमेरिकी स्वास्थ्यकों ने कीविड-19 रोधी फेब्बर की गोली मंजूरी दे दी है। इस राष्ट्रपति जीबनने सबसे एक बड़ा कदम है।

ब्रिटेन में पिछले सप्ताह कोरोना के अधिक केस 93,045ोपिछले 24 घंटे में र 1,06,122 हो गए हैं। कोरोना की पिछली लहर में ब्रिटेन में एक दिन में अधिकतम 65,000 पहुंचे थे। इस कारण देश में ओमिकॉन वैरिएंट को लेकर भी चिंता है। ब्रिटिश नियामकों ने 12 माल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाने का फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब यहां की सरकार ने संक्रमित्रों के लिए जरूरी पृथक वास की अवधि 10 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी है। इस बीच, अमेरिका में ओमकान संक्रमण की बढ़ती दर देखते हुए फाइजर’ की ‘पैसोगिड’ नामक गोली को मंजूरी दी गई है। यह दवा संक्रमण को चपेट में आते ही उससे निपटने का बेहतर तरीका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *