वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट डंप, कर्मचारियों में गुस्सा
वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट डंप है। इसे लेकर कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। समिति ने अपनी रिपोर्ट अभी तक शासन को नहीं भेजी है।
कर्मचारियों के विभिन्न संवर्गों में विभिन्न वेतन विसंगतियां हैं। इसे लेकर कर्मचारी लगातार सरकार पर दबाव बनाए हुए थे। कर्मचारियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया। समिति ने कर्मचारियों के सभी संवर्गों से अलग अलग बात कर उनके प्रत्यावेदन लिए ।
अधिकतर कर्मचारी संगठनों से समिति की बात हो चुकी है। अब समिति को अपनी रिपोर्ट शासन के समक्ष रखनी है। जिस पर कैबिनेट में फैसला होना है। अधिकतर कर्मचारी संगठनों की मांग एसीपी की पुरानी व्यवस्था को लागू कराना है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे का कहना है कि कर्मचारी अपनी बात समिति के समक्ष रख चुके हैं। अब कभी भी आचार संहिता लग सकती है। इसके बावजूद अभी तक समिति की रिपोर्ट शासन में जमा नहीं हुई है। ऐसे में कैसे कर्मचारी समस्याओं का समाधान होगा।