कोरोना : 33 दिन बाद देशभर में
10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले
*केंद्र सरकार का आठ राज्यों को निर्देश- तुरंत सख्त कदम उठाएं
*8 राज्यों में पॉजिटिविटी दर 10% से अधिक, 14 राज्यों में 5 से 10%
नई दिल्ली। देश में 33 दिन बाद दस हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोविड संक्रमण के मामले अचानक तेजी से बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने आठ राज्यों को तुरंत सख्त कदम उठाने को कहा है। बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के भी 180 मरीज मिले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण को रोकने के लिए आठ राज्यों को पत्र लिखकर जांच में तेजी लाने, अस्पतालों की तैयारी को पुख्ता करने, टीकाकरण का दायरा और रफ्तार बढ़ाने के साथ-साथ पाबंदियों को सख्ती से लागू करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को घरेलू यात्राओं, शादी व अन्य कार्यक्रमों के
मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है। सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का जिक्र करते हुए कहा है कि ऐसा देखने में आया है कि ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा के मुकाबले दो से तीन दिनों में दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है। राज्यों से कहा गया है कि मृत्यु दर बढ़ने से रोकने के लिए अभी कदम उठाने की जरूरत है।