योग प्रशिक्षितों का धरना जारी
देहरादून। शिक्षा निदेशालय में योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का धरना 33वें दिन भी जारी रहा। योग प्रशिक्षित महासंघ ने कैबिनेट बैठक में 214 पदों पर आउटसोर्स से नियुक्ति को नाकाफी बताते हुए कहा है कि प्रदेश में 60 हजार से अधिक योग प्रशिक्षितों के लिए उक्त पद नाकाफी हैं। महासंघ ने प्राथमिक विद्यालयों से लेकर माध्यमिक विद्यालयों तक योग शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाते हुए कहा कि सरकार योग प्रशिक्षितों को गुमराह कर रही है।